IPL Match No. 45 MI vs LSG

दोस्तो आज का मैच no.45 जो की होने वाला है मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर के 03:00 बजे से खेला जाएगा, इस ipl के 18 वे सीजन में जहा मुंबई इंडियन की टीम शानदार वापसी करती हुए लगातार 4 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल के पांचवे स्थान पर डटी हुई है, वही लखनऊ की टीम 9 मैच में से 5 जीतकर छट्ठे स्थान पर बनी हुई है । मुंबई के ऐसे खिलाड़ी जो इस मैच में दिखा सकते है अपना दम : मुंबई की और से रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में वापसी कर चुके है साथ में सूर्य कुमार यादव भी अच्छी क्रिकेट खेल रहे है इनके साथ बुमराह और बोल्ट की जोड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रही है, वही इस टीम के कप्तान जो की हार्दिक पांड्या है वह भी अच्छी फॉर्म दिखाते हुए लगातार मैच में विकेट ले रहे है हालांकि बल्ले के साथ कुछ ज्यादा रन नही बना पा रहे लेकिन जिस प्रकार के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है वह किसी भी दिन मैच को अकेले दम पर पलट सकते हैं। लखनऊ के ऐसे खिलाड़ी जो कर सकते है मुंबई का खेल खराब : लखनऊ की टीम के टॉप 3 बल्लेबाज बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे है ओपनिंग में मार्श और मारक्रम अच्छी शुरु...